अयोध्या। सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम चरित्र वर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कंगना रनौत की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है।
कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी ने कहा भाजपा की सांसद कंगना रनौत द्वारा देश के किसानों को अपमानित करने का काम किया है। कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा था कि किसान आन्दोलन के दौरान किसान अपने साथियों का बलातकार करते थे और उसको मारकर पेड़ से लटका देते थे ।
जिलाध्यक्ष राम चरित्र वर्मा ने कहा कि कंगना रनौत के बयान से किसान और पूरी कांग्रेस पार्टी आक्रोशित और आहत है तथा कंगना रनौत के संसद सदस्यता बर्खास्तगी की मांग करते हैं । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा कि इस अमर्यादित आचरण बयान के पर देश के किसानों से प्रधानमंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए।
मौके पर अभिनव तिवारी, रवि पान्डेय, सरोज पासवान, मयूर गुप्ता, सचिन सिंह, अमित यादव, अजीत वर्मा,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेन्द्र त्रिपाठी,करम राज यादव, अखिलेश दूबे, राम निहाल मौर्या,राज कुमार मौर्य, राम चरित्र मौर्य, मौजूद रहे।