Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याकानपुर की घटना पर अयोध्या में दिखा आक्रोश, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कानपुर की घटना पर अयोध्या में दिखा आक्रोश, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

अयोध्या । कानपुर देहात के रूरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान लगी आग से मां बेटी मौत का गुस्सा अयोध्या में दिखाई दिया। घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी सरकार विरोधी नारा लगाते हुए मार्च निकाला। रिकाबगंज चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं धरना दिया। तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट ने रिकाबगंज चौराहे पर आकर ज्ञापन लिया।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश की योगी सरकार तानाशाह और असंवेदनहीन हो गई है ।योगी सरकार का बुलडोजर गरीबों के मकान को जमींदोज कर रहा है। कानपुर देहात की घटना भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला धब्बा है, किसी गरीब परिवार को इस तरह बेघर करना अलोकतांत्रिक कार्यवाही है। संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।
प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने सरकार से मांग की कि पीड़ित को तुरंत घर मुहैया कराया जाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच जिससे कि मां बेटी की मौत की सच्चाई सबके सामने आ सके और दोषियों को दंड मिल सके। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा यह सरकार घमंडी हो चुकी है इस सरकार में गरीब तबके की सुनवाई नहीं हो रही।जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपाल कृष्ण वर्मा ,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, राजकुमार मौर्य, राम अवध पासी, डीएन वर्मा,अब्दुल हकीम, प्रमिला राजपूत ,कंचन दुबे, शिवा सिंह यादव ,विजय भान यादव, ताज मोहम्मद, मोहम्मद इरशाद रिशु सिंह, बलवंत रावत आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments