जलालपुर, अम्बेडकर नगर। महाकुंभ जाने के दौरान दिल्ली रेलवे हादसे में हुई मौत के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेसियों में तहसील जलालपुर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये और धरना दिया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मांग किया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत की नैतिक जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वाहन न कर पाने के कारण रेल मंत्री को बर्खास्त किया जाये।स्टेशन पर हुई मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुवावजा दिया जाये और मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। धरना प्रदर्शन में बृजेश सिंह यादव,अबुशहमा, राजपत सिंह,सुशील गौतम,राजकुमार अग्रहरि,प्रदेश सचिव रमजान हकीम समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।