अयोध्या। कांग्रेस ने जरिए टोल बढ़ोतरी की निंदा की है। जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा गौतम रानू तथा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का एक और भार डाला है टोल दरों में बढ़ोतरी से यात्रा के किराए में बढ़ोतरी के साथ-साथ आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम भी बढ़ेंगे जिसका भार आम आदमी पर पड़ेगा। कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय सड़क मंत्री को पत्र भेज कर टोल दरों की बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करते हुए अयोध्या जनपद के रौनाही टोल पर अयोध्या के नंबर वाली गाड़ियों को फ्री करने की मांग की।
बयान में कहा गया है कि लखनऊ फैजाबाद मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है सरकार द्वारा टोल कंपनी को आम आदमी को जो सुविधाएं देने का नियम है उसका कहीं भी पालन होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। टोल प्लाजा पर आए दिन लंबा-लंबा जाम लगा रहता है उसके बावजूद गाड़ियों से जबरन टोल वसूल लिया जाता है जबकि नियम यह है कि टोल प्लाजा पर जाम होने की स्थिति में गाड़ियों से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। टोल कंपनी से मांग की गई कि टोल शुल्क की एवज में वाहन चालकों को जिन-जिन सुविधाओं को दिए जाने का प्रावधान है ,उसका बाकायदा टोल प्लाजा पर बोर्ड लगाया जाए और उन नियमों का नियमबद्ध तरीके से पालन हो।