जलालपुर अंबेडकर नगर। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के जलालपुर तहसील में पहुंचकर राज्यपाल व उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल को सौपा। उनकी मांग थी कि बीते 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा शांतिपूर्वक विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान शासन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा रास्ते में कटीले तार, कील व अत्यधिक पुलिस बल प्रयोग के कारण कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव गोरखपुर निवासी प्रभात कुमार पांडे की दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी जिम्मेदार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय। इसके अलावा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की अहेतुक सहायता प्रदान करने के साथ साथ मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी दी जाय। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,बृजेश कुमार यादव,सुशील कुमार गौतम राजनाथ दूबे,राजपति सिंह,रमेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। वही समाजवादी पार्टी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में सदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने को लेकर राष्ट्रपति व भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, सुनील कुमार यादव, परमिंदर, विक्की यादव, मनीष कुमार वर्मा सुमेत तमाम लोग मौजूद रहे।