अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्काउट गाइड प्रतियोगिता में स्काउट संवर्ग में पीएम कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर एवं गाइड संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर धौरहरा को मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव एवं डायट प्राचार्य जेपी सिंह ने सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला बाल क्रीड़ा रैली में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिए गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने रैली में स्काउट एवं गाइड की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये। जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ड्रिल, वर्दी ,मीनार, गांठे एवं बंधन ,कलर पार्टी, टेंट एवं गैजेट्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता निर्णायक जिला गाइड कैप्टन निधि महेंद्रा, बरसाती राही,वंदना यादव, गीता राणा,आरती जैन, अनूप कुमार प्रियदर्शी , राहुल श्रीवास्तव, डिंपल साहू ललित कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा ,दीप सहाय, हरकेश सिंह आदि ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खंडों की 19 टीमों ने प्रतिभागिता दर्ज की। स्काउट संवर्ग में हैरिंगटनगंज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर ने सर्वोत्तम स्थान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदखानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गाइड संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर धौराहरा ने सर्वोत्तम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालय दर्शन नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी स्काउट और गाइड को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।