आलापुर अंबेडकरनगर। शिक्षा और संस्कार के साथ अनुशासन अपने पाल्यों को देना चाहिए और शिक्षा से ही किसी देश और समाज का पूर्ण विकास किया जा सकता है। उक्त बातें विधान सभा क्षेत्र आलापुर में स्थित ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद,विधायक त्रिभुवन दत्त ने छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच कही । मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवनदत्त ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन के बाद फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा। हजरत मोहम्मद साहब ने भी कहा था कि अगर आप को शिक्षा हासिल करने के लिए चीन और जापान भी जाना पड़े तो जाना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ संस्कार का भी होना बहुत ही जरुरी है। इस मौके पर विधायक निधि से मुख्य अतिथि ने पांच लाख रुपये देने की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच घोषणा किया। समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। संचालन अजीत प्रताप सिंह ने किया। समारोह में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता,प्रबन्धक रमेश चंद्र गुप्ता, लालमणि गौड़,अध्यापकगण ,विद्यालय के अध्यक्ष डॉ श्रीकान्त मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रहें|