Thursday, December 12, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरई–ऑफिस से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को आगामी चार दिवसों में करें पूरा–मुख्य...

ई–ऑफिस से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को आगामी चार दिवसों में करें पूरा–मुख्य विकास अधिकारी

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में ई–ऑफिस प्रणाली लागू करने के संबंध में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की।

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों एवम् पटल प्रभारियों को ई–ऑफिस से संबंधित समस्त कार्यवाहियों को आगामी चार दिवसों में पूरा करते हुए अपने–अपने विभाग/पटल से समस्त पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली का संचालन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कागजों की बचत के साथ ही शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है, इसमें किसी भी समय निर्धारित दस्तावेज को खोलकर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि  सभी विभागाध्यक्ष एवम् पटल प्रभारी इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और समयबद्ध रूप से इसमें कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पटल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे सभी प्रकरणों का नियमानुसार समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ई–ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन का विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments