अयोध्या। जिलाधिकारी व जिला उपसंचालक चकबंदी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जनपद अयोध्या में वर्ष 2023 के पूर्व उत्तर प्रदेश जोत चकबन्दी अधिनियम के अंतर्गत चकबंदी प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त ग्रामों में माह मार्च व अप्रैल 2025 में उप संचालक चकबंदी अयोध्या की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। ग्राम चौपाल 25 मार्च 3 से 5 बजे मंगलवार को ग्राम माझा सोनोरा स्थान प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया है। 08 अप्रैल 3 से 5 बजे मंगलवार को ग्राम महावा स्थान जूनियर हाई स्कूल, 15 अप्रैल को पूर्वाह्न 3 से 5 बजे मंगलवार को ग्राम अछोरा स्थान पंचायत भवन व 23 अप्रैल 3 से 5 बजे बुधवार को ग्राम मेहदौना स्थान पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने निर्देशित किया है कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अयोध्या, संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जाए तथा ग्राम चौपाल में प्राप्त होने वाले समस्त प्रकरण का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।