आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर पट्टी निवासी अमरजीत पुत्र मुंशी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते व तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत की है। शिकायत कर्ता ने अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि हरीश चंद्र पुत्र छांगुर एवं ओंकारमणि पुत्र दिनेश ने चकमार्ग लगभग 8 बिस्सा एवं तालाब लगभग 9.5 विश्वा पर कब्जा कर लिया है, जबकि लेखपाल द्वारा पूर्व में रिपोर्ट में तालाब की भूमि पर धान की रोपाई और शौचालय के साथ सेफ्टी टैंक भी दिखाया गया। संपूर्ण तालाब पर हरिश्चंद्र एवं ओमकारमणि का कब्जा है। पूर्व मे तहसीलदार द्वारा बेदखली के साथ जुर्माना भी लगाया गया था और ना ही अतिक्रमण हटाया गया,ना ही जुर्माना वसूला गया। अमरजीत यादव ने आरोप लगाया कि तालाब में मछली पालन एवं सिंघाड़े की खेती के साथ गेहूं, धान की खेती भी की जाती है,जिसके वजह से गांव के किसी पशु को नहाने नहीं देते हैं न ही पानी पीने देते हैं।गांव के लालचंद एवं अमरनाथ लालजीत आदि लोगों के नल के पानी को भी तालाब में नहीं जाने देते हैं और राजनीति पहुंच के कारण पुलिस प्रशासन के सहयोग से इनके नल के पानी को भी बंद करा दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से नाली का पानी खोलने और तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की है । इस विषय पर तहसीलदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि कानूनगो गए थे मौके पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।