अंबेडकरनगर। असौवापार निवासी उपेंद्र नाथ तिवारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों से चकरोड व घूर गड्ढे पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए इसे खाली कराए जाने की मांग की है।
उक्त गांव निवासी उपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि उनके खेत के पास से निकला चकरोड संख्या 204 व उसी से सटा हुआ घूर गड्डा संख्या 205 स्थित है। चक मार्ग पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध कब्जा कर घर बना लिया है। व घूर गड्ढे की भूमि पर जबरन मिट्टी पाटकर तत्कालीन प्रधान की शह पर खड़ंजा लगा दिया गया। घूर गड्डा जबरन हमारे खेत में खोदकर रखा जा रहा है। शिकायत पर कई बार पैमाइश की गई लेकिन अवैध कब्जा आज तक नहीं हटाया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की लेकिन अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारण करते रहे।
गत 20 वर्षों में दर्जनों बार से अधिक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। बीते दिन पीड़ित द्वारा बार-बार शिकायत पर सम्मनपुर पुलिस ने रात में घर पहुंच कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप है कि पीड़ित को कपड़ा तक पहने नहीं दिया गया। और जबरन बनियानी में ही वृद्ध के साथ सेल्फी ली गई। पुलिस की गैर जिम्मेदार कार्रवाई से 81 वर्षीय वृद्ध उपेंद्र नाथ तिवारी बेहद आहत हैं। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।