जलालपुर, अंबेडकर नगर। संपूर्ण समाधान दिवस में एक ही शिकायते बार बार करने से जहां पीड़ित अधिकारियों की चौखट नापने को विवश हैं वही इसके सार्थकता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। खालिसपुर डूहिया गांव निवासी आनंद कुमार सिंह सरकारी नाली से अवैध कब्जा हटवाने के लिए बीते 12 वर्षो से शिकायत दर्ज कराते चले आ रहे है। इधर राजस्व टीम पैमाईश कर वापस लौट जाती है उधर दबंग विपक्षी नाली पर अवैध कब्जा कर लेता है। धौरूवा ग्राम पंचायत के मजरे पेदीया निवासी राम बहादुर यादव 22 वी बार समाधान दिवस में नजर आए। चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर शौचालय का निर्माण कर लिया गया है। लेखपाल और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की कापी लेकर लाइन में खड़े नजर आए। उन्होंने बताया कि राजस्व प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। निमटीनी गांव निवासी विजय बीते तीन बार से घर के ऊपर से जा रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार को हटाने के लिए शिकायत कर रहे हैं।वाजिदपुर के चुन्नीलाल अपने पट्टा की जमीन पर कब्जा पाने के लिए पांच बार शिकायत कर चुके हैं। निमटीनी गांव की बदामा सुशीला राधा देवी चुन्नीलाल बीते एक वर्ष से अपने राशनकार्ड में परिजनों का नाम दर्ज कराने के लिए कुल चार बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं। नगरपालिका के सभासद शाहिद उर्फ लल्ला ने अपने वार्ड में अलाव नही जलाने और स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाने की शिकायत दर्ज कराई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 शिकायते आई जिसमे 9 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस अधिकारी हरिशंकर लाल ने यहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दर्ज की गई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाना अनिवार्य है। यह शिकायते पुनः आई तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।इस मौके पर सीओ देवेन्द्र कुमार,तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, बीडीओ भियांव अनुराग सिंह, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी प्रमुख रूप से मौजुद रहे।