जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत खुर्रम अली गांव में आबादी की भूमि में मनबढ़ एक व्यक्ति ने दीवाल खड़ी कर गेट लगा लिया। कब्जाधारक ने जब विरोध किया तो विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खुर्रम अली गांव निवासी राज भोज ने सीओ जलालपुर से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में दान पत्र के माध्यम से उसे एक किता जमीन मिली थी जिस के कुछ हिस्से पर उस ने 24 साल पहले एक मकान भी बनाया है बावजूद इस के गांव के मनबढ़ वीरेंद्र पाठक ने उक्त भूमि में दीवाल बना कर गेट लगा दिया। जानकारी होने पर जब पीड़ित ने इस का विरोध किया तो विपक्षी जान से मार डालने की धमकी देने लगा। पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रोकवा दिया मगर पुलिस के वापस जाते ही पुनः कार्य शुरू कर दिया गया। शिकायत पर कोतवाली जलालपुर पुलिस ने सीओ के आदेश पर घर में जबरन निर्माण करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।