जलालपुर अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की मौजूदगी में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कई लोग जिलाधिकारी के कोप भाजन का शिकार हुए। घूसखोरी के मामले में बिजली विभाग के जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया वही अभद्रता करने के मामले में संग्रहण अनुसेवक को निलंबित कर दिया गया। जिससे हडकम्प मचा रहा। बताते चले कि फरियादियों की लंबी कतार लगी रही जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग किया। इस मौके पर उसरहा गांव निवासी रणजीत कुमार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कहा कि नलकूप कनेक्शन के नाम पर 70 हज़ार की मांग की गई जिसमें से बिजली विभाग के जेई राजन सोनी के कहने पर इनके चालक मनीष ने अपने खाते में नौ हजार आनलाइन पैसा ले लिया इसके बावजूद भी ना तो कनेक्शन हुआ और ना तो पैसा वापस हुआ । जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने तुरंत जलालपुर पुलिस को जेई व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। साहब तारा निवासी रमता देवी ने बिजली विभाग के एसडीओ के ऊपर आरोप लगाया कि बिल भुगतान करने के बावजूद भी ज्यादा बिल का मांग कर रहे हैं नहीं तो कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं । जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत बिल दुरुस्त करने का आदेश दिया और कहा कि किसी भी कीमत पर किसी उपभोक्ता की कनेक्शन विच्छेदित नहीं होना चाहिए । वही संग्रहण अनुसेवक सत्यम सिंह को मौके पर बुलाने पर मौजूद न होने से जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया । किसान यूनियन के नेता चलाकू पाल ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कटका से बंदीपुर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए । इस दौरान कुल220 शिकायती पत्र आया और छः मामले को मौके पर निस्तारित कर दिया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ,अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव,सीडीओ अनुराज जैन ,सीएमओ ,उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि , मालीपुर जैतपुर थाना अध्यक्ष के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।