जलालपुर,अम्बेडकरनगर। थाना समाधान दिवस में विभिन्न थानों में फरियादियों के न्याय दिलाने के लिए थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे जलालपुर कोतवाली मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कुल तीन मामले आये जिसमें एक मामले का निस्तारण कर दिया गया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद, लेखपाल रविकांत त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार ,सचिन कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे । मालीपुर थाने में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल दो मामले आये। जैतपुर थाना में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित कुल दस मामले आये।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा और जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश दिया गया है की फरियादियों के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, लेकिन विभिन्न थानों में आए मामलों को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि, लोगों को उचित न्याय न मिलने के कारण थाना दिवस कार्यक्रम के साथ साथ पूरे प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति लोगों का मोह भंग होता दिख रहा है, जो शासन और प्रशासन के न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे है।