आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर निवासी राधेश्याम वर्मा ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि विपक्षी उनके निजी स्कूल में गंदगी फेंकते हैं, जिससे उनके स्कूल में बदबू उत्पन्न होती है। जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जमुनीपुर स्थित राम शबद जोरई प्राथमिक विद्यालय में कुछ मनबड़ व्यक्तियों के करण यह विद्या का मंदिर दूषित हो गया है। विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि विपक्षी शैलेंद्र वर्मा, प्रियंका , मांगुरा देवी, अस्मिता , हरिकेश, सचिन , गुड्डी सहित दर्जनों लोग आए दिन स्कूल में गंदगी फेंक देते हैं। जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल में उठ रहे दुर्गांधो का सामना करना पड़ता है। राधेश्याम वर्मा ने बताया कि यह लोग इतने मनबड़ हो हैं कि कभी-कभी तो यह स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के सामने कूड़ा भी फेंक देते हैं। स्कूल में आकर यह लोग अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं।
इस विषय में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।