अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं शासन की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में ऋण जमानुपात, जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम, बैंक मित्रों के कार्य, माटीकला, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, मुद्रा योजना, माइक्रो लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बड़ौदा आरसेटी आदि के द्वारा प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की और लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के सीडी रेशियों 40% से कम है, वे सभी बैंक के अधिकारी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करने तथा विभिन्न बैंकों में विभिन्न योजनाओं के लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आम आदमी को लोन लेने में कतिपय समस्याओं का सामना करना पड़ता है, अतः लोगों को आसानी से लोन मिल सके इसके लिए कार्य योजना बनाने व सुगमता से लोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को वित्तीय साक्षरता हेतु नियमित वित्तीय साक्षरता कैंप स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, बैकर्स तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।