मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवनपारा पूरे दुबान गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यनायक दूबे पुत्र मनीराम दूबे ने मंगलवार को जहर खा लिया। परिजन एम्बुलेंस से उन्हें राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के बड़े बेटे आदित्य ने थाना कोतवाली अयोध्या को लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि उसके पिता सूर्यनायक ने देवन पारा के ग्रामप्रधान राजेन्द्र तिवारी को 50 हजार रुपए उधार दिया था। पिताजी अपना पैसा मांगने गांव गए थे।जहां राजेन्द्र ने भद्दी भद्दी गालियां दी और एक भी पैसा वापस नही दिया एवं बेइज्जत किया।इसी बात से क्षुब्ध होकर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।मृतक की पत्नी सुनीता देवी,पुत्र अभिषेक दूबे 20 वर्ष, सुधीर दूबे 18 वर्ष व आदित्य दुबे 16 वर्ष है।तीनो पुत्रो की अभी शादी नही हुई है।
मृतक सूर्य नायक ने छोड़े गए सुसाइड नोट में सगे भाई शिव नायक दूबे पुत्र मनीराम दूबे,सरिता दुबे पत्नी शिवनायक, रोहित दूबे पुत्र शिवनायक व शिखा पत्नी रोहित दूबे तथा प्रधान राजेन्द्र तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी सहित थाना कोतवाली प्रभारी इनायतनगर देवेंद्र पाण्डेय व दरोगा अमर पटेल को जिम्मेदार ठहराया है।
ग्राम प्रधान राजेन्द्र तिवारी ने आरोपो को निराधार बताया है कहा कि मृतक शराब पीने का आदी था।शराब के नशे में पड़ोसी से गिलास मांगकर जहर खा लिया।नशे में आए दिन सगे भाई से गालीगलौज व विबाद किया करता था।दिन में तीन चक्कर थाने का लगाता था। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सुसाइड नोट की कापी अभी नही मिली है। प्रकरण की जांच की जाएगी जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।