अंबेडकर नगर। आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल द्वारा महात्मा ज्योतिबा बाई फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित ट्रामा विंग तथा निर्माणाधीन कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित ट्रामा विंग छः बेड का बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि ट्रामा विंग में जल्द से जल्द स्टॉफ नियुक्त करते हुए ट्रामा विंग संचालित किया जाए। इसके उपरांत निर्माणाधीन कोविड वार्ड जो 42 बेड का बनाया जा रहा है का जायजा लिया गया। आयुक्त ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि दो माह के अंदर कोविड वार्ड का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पॉल०एन०,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कन्नौजिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश एवं संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थल प्रतापपुर चमूर्खा, विकास खण्ड कटेहरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा भूसा, हराचारा, चुनी-चोकर आदि का जानकारी लिया गया, मौके पर प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। साथ ही साथ उन्होंने साफ-सफाई, पशुओं का रख रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गयी। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मद्दे नजर गौ वंशों के रख रखाव में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पॉल०एन०, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।