अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा तहसील रूदौली क्षेत्र अन्तर्गत अमराई गाँव में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अरविन्द जैन संयुक्त विकास आयुक्त, अनुराग मिश्र उपश्रम आयुक्त, स्वप्निल यादव उपजिलाधिकारी रूदौली, अरविन्द यादव सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग व सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त द्वारा अकादमिक ब्लॉक का सघन निरीक्षण किया गया, आंतरिक निर्माण कार्यो के निरीक्षण में निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गये।
मुख्य भवन के बाहर परिसर के भीतर की बाह्य संरचना सडक, बाउंड्रीवाल, मैदान आदि के विकास का कार्य अभी पूर्ण नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। विद्यालय के पीछे प्रवाहित बेतवा नाले के विषय में बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गयी। विद्यालय के आगामी सत्र में संचालन के विषय में उप श्रम आयुक्त से जानकारी ली गयी, जिसमे अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सान्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालन कि तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और अनाथ बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय कि तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक कि गुणवत्तपूर्ण आवासीय शिक्षा के लिए निर्मित हो रहे प्रदेश के 18 विद्यालयों में से एक है, जिसका निर्माण वेंसा इंफ्रा टेक द्वारा लोक निर्माण विभाग की देखरेख में 13.30 एकड़ क्षेत्रफल में 58.23 करोड़ रुपये कि लगत से ईपीसी मोड पर कराया जा रहा है।