अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़, वॉलीवाल, कबड्डी, रस्साकसी, खो-खो का आयोजन होगा।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि खेलों में शामिल होने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विभिन्न खेलों में कई प्रतिभाएं मौजूद है। लगातार प्रतिभाग करने का अवसर मिलने से खिलाड़ियों में निखार आता है। खेलों के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं प्रदान की है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी बालक वर्ग के पांच मैच आयोजित हुए। जिसमें पूरेडलई ने मवई द्वितीय, पूरा प्रथम ने मसौधा, नगर क्षेत्र प्रथम ने रूदौली द्वितीय, दरियाबाद प्रथम ने हैरिंग्टनगंज द्वितीय तथा अमानीगंज प्रथम ने पूरा बाजार द्वितीय को पराजित किया। तथा बालिका वर्ग के 13 मैच खेले गए। जिसमें पूरा बाजार प्रथम, हैरिंग्टनगंज प्रथम, नगर क्षेत्र प्रथम, मसौधा प्रथम, दरियाबाद, बीकापुर प्रथम, अमानीगंज प्रथम, सोहावल प्रथम, मवई प्रथम, मिल्कीपुर प्रथम, पूरे डलई प्रथम, अमानीगंज द्वितीय विजेता रहा। फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, सचिव अनूप दूबे, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, जिला पंचायत संदस्य इन्द्रभान सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, विशाल सिंह, शैलेन्दर कोरी, जयनारायन सिंह रिंकू, राकेश पाण्डेय राना, मौजूद रहे।