अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शाषी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं के स्थिति की समीक्षा में मानक से कम सेवायें प्रदान करने वाले चिकित्सकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों व शैय्याओं का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु सभी चिकित्सा अधीक्षकों/मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों में जननी सुरक्षा योजना का फॉर्म गर्भवती महिला के भर्ती के समय ही भरवाने तथा डिस्चार्ज होने तक सभी का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान 80 प्रतिशत से भी कम करने वाले चिकित्सालयों के सीएमएस, एमओआईसी, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज को क्यों न प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाय का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा 80 से 90 प्रतिशत भुगतान करने वाले सीएमएस, एमओआईसी को कठोर चेतावनी दी। उन्होंने सभी को जननी सुरक्षा योजना का पैसा समय पर लाभार्थियों को देने के निर्देश दिये। उन्होंने आशा का भुगतान की समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
चकित्साधिकारी ने कहा कि अब किसी भी चिकित्सालय में कोविड के नाम पर बेड रिजर्व न रखा जाये सभी बेडो पर मरीजों को भर्ती किया जायें। आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों का गोल्डेन कार्ड/आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायक से भी समन्वय कर शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करें। जिलाधिकारी ने समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों के निर्माण कार्याे को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 को अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 24 जुलाई को भ्रमण के दौरान तहसील सोहावल के ग्राम पंचायत महोली में ए0एन0एम0 सब सेंटर व सी0एच0ओ0 कार्यालय पर अनुपस्थित पाये गये ए0एन0एम0 व सी0एच0ओ0 का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम 2023 के सफल क्रियान्वयन कराने के भी निर्देश दिये। इस दौरान डी0पी0एम0 ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम 2023 का प्रारम्भ होगा जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्वेण्डाजोल की खुराक खिलाई जायेगी। तथा 10 अगस्त को एल्वेण्डाजोल की खुराक से छूटे बच्चों को 17 अगस्त को खुराक प्रदान की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सक एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।