Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासीएमएस ने सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

सीएमएस ने सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मिल्कीपुर, अयोध्या। कोरोना के नए वैरीअंट की आहट के चलते जिले की सीमा पर स्थित सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पिठला के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने शुक्रवार को अस्पताल के विभिन्न वार्डों सहित अस्पताल परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। जहां दिल्ली से आई टीम के सदस्य द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की सर्विस किया जाता पाया गया।
उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्ड से लेकर मेडिसिन कक्ष एवं महिला प्रसव के लेबर रूम का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के सीएमएस डॉ रजत चौरसिया ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और साफ सफाई व्यवस्था तत्काल दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को आगाह करते हुए बताया कि किसी भी वार्ड अथवा किसी भी पटल पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था कतई नहीं मिलनी चाहिए। अन्यथा की दशा में संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में अलग वार्ड स्थापित कर दिया गया है। खास बातचीत में उन्होंने बताया कि अस्पताल पर समस्त व्यवस्थाएं बिल्कुल चाक-चौबंद कर दी गई हैं। हर आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार सहित, स्टाफ नर्स मधुलिका मिश्रा, वार्ड आया दीप्ति सिंह, वार्ड दाई अनीता सहित अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments