अयोध्या। शुक्रवार को जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एके सिन्हा ने पुलिस बल के साथ दलालों तथा अनाधिकृत रूप से कार्य करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया जिन्हे पूछतांछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में उस समय हड़कम्प मच गया जब पुलिस बल के साथ सीएमएस ने संदिग्ध लोगों से पूछतांछ करना शुरू किया। इमरजेंसी तथा अन्य जगहों से अनाधिकृत कार्य करने वाले बाहर निकलने लगे। जिला अस्पताल पर लगातार दलालों व अनाधिकृत रूप से काम करने की मौजूदगी के आरोप लगते रहते है। सीएमएस द्वारा औचक रूप से की गई चेकिंग के बाद इसपर कुछ लगाम लगने की उम्मीद है।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा ने बताया कि पुलिस बल के साथ ओपीडी, इमरजेंसी व वार्डो का निरीक्षण किया गया। दो संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से पकड़ा गया है। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है।