◆ सीएचसी पर अव्यवस्था व गंदगी देख भड़के सीएमओ, मातहतों को लगाई फटकार
◆ हेल्थ एटीएम संचालित न होने पर अधीक्षक से तलब किया स्पष्टीकरण
मिल्कीपुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर का शुक्रवार को सीएमओ ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर गंदगी व भारी अव्यवस्थाओं को देखकर तथा हेल्थ एटीएम संचालित न होने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन पहुंचे देखा कि गंदगियों व भारी अव्यवस्थाओं का बोलबाला है तथा हेल्थ एटीएम संचालित नहीं किया जा रहा है। सीएमओ ने सीएचसी पर अव्यवस्था देख व हेल्थ एटीएम संचालित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया है। वही हेल्थ एटीएम संचालित न होने पर नाराज सीएमओ ने सीएससी अधीक्षक प्रदीप कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने डिलीवरी रूम सहित सीएचसी के सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका रजिस्टर की भी गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अवकाश हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र दिया जा रहा है जो कि मान्य नहीं है। अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन ही मान्य है। अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि साफ सफाई की व्यवस्था भी अच्छी नहीं पाईं गईं। हेल्थ एटीएम संचालित करने हेतु बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी संचालित नहीं किया गया जिसके लिए सीएचसी अधीक्षक का स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही की जाएगी।