◆ नवीनीकरण न होने व अनियमित्ताओं के आरोप में हुई सीलिंग की कार्रवाई
◆ कई एसीएमओ व डिप्टी सीएमओं कार्रवाई में रहे शामिल
अयोध्या। महिला अस्पताल के सामने स्थित बल्ला हाता में मौजूद दो निजी अस्पतालों पर सीएमओ ने सीलिंग की कार्रवाई किया। इन अस्पतालों पर नवीनीकरण के लिए आवेदन न करने का आरोप था। आशाओं के माध्यम से महिला अस्पताल से प्रसूताएं इन निजी अस्पतालों में भेजी जाती थी। जिसकी शिकायत सीएमओ को मिली थी। हालांकि जांच के दौरान सीएमओं को ऐसी आशाओं के बारें में जानकारी नहीं मिल पाई। सीएमओ ने आने वाले समय में इस प्रकार की आशाओं को चिन्हित करने की बात कही है। सील की कार्रवाई की जद में आने वाले अस्पतालों में गुरुकृपा व मां परमेश्वरी देवी अस्पताल शामिल है।
सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल तक निजी अस्पतालों को नवीनीकरण के लिए आवेदन करना था। इन दोनो अस्पतालों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया। इसके उपर एक महिला के नसबंदी को लेकर लगातार शिकायतें हुई थी। यह एक चर्चित केस था। लेकिन इससे सम्बंधित कागजात दोनो अस्पताल नहीं दिखा पाए। अस्पताल में स्टाफ नर्स की तैनाती नहीं मिली। केवल मौके पर एएनएम काम करती हुई मिली। महिला अस्पताल से प्रसूताओं को इन अस्पतालों में ले जाने की शिकायतें भी मिली थी।