बसखारी अंबेडकर नगर। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली। वही ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्सो के अनड्रेस में मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ ने अस्पताल परिसर में गंदगी को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों एवं स्टाफ को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दिया। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ने अपर चिकित्सा अधिकारी रामानंद के साथ सामुदायिक सेवा केंद्र बसखारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 30 सैया अस्पताल के एक-एक कमरे में जाकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान स्टाफ नर्स अनुपमा यादव अनुपस्थित मिली। जिसका एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश देते हुए सीएमओ ने अस्पताल परिसर में गंदगी को देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ भास्कर सूर्या को साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए अस्पताल में आने वाले हर मरीजों की विशेष देखभाल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मुख्यचिकित्सा एवं अपर चिकित्सा अधिकारी बहुत कुछ ठीक ठाक मिलने से सन्तुष्ट नजर आये। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि एक स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली। जिसका एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है। सीएससी पर तैनात चिकित्सकों एवं स्टाफ से अस्पताल में आने वाले मरीजो की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है।