Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजलवायु परिवर्तन व्यक्ति के पतन का कारण–डॉ बलकरण यादव

जलवायु परिवर्तन व्यक्ति के पतन का कारण–डॉ बलकरण यादव

कटेहरी अंबेडकर नगर। देव इन्द्रावती महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ देव इन्द्रावती महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि देव इन्द्रावती ग्रुप,ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह,  निदेशिका डॉ रंजना सिंह ,सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डॉ ए बी सिंह जी के द्वारा विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके। पश्चात चारों इकाईयों के कार्यक्रमाधिकारी डॉ नीता मिश्रा ,डॉ सलीम अहमद, डॉ रवि सिंह राना ,,डॉ तेजभान मिश्र के नेतृत्व में क्रमशःचयनित गाँव मदनगढ़, बजदहा ,दुल्लापुर, कटघरवां लक्ष्य गीत गाते हुए गए।स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम चयनित गाँव मे सर्वेक्षण के कार्य किया ।साक्षर व असाक्षर बेरोजगार व्यक्तियों की सूची तैयार किया।सभी स्वयं सेवक गाँव मे साक्षरता की अलख जगाने का कार्य किया। द्वितीय सत्र बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ बलकरण यादव विभागाध्यक्ष  भूगोल विभाग का स्वागत डॉ रवि सिंह राना ने माल्यार्पण व डॉ सलीम अहमद ने बैज अलंकरण कर किया।स्वागत गीत रोली व रुचि ने प्रस्तुत किया। डॉ यादव ने जलवायु परिवर्तन व इसका मानव जीवन पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।तथा कहा जलवायु ही व्यक्ति को जीवन पर्यन्त प्रभावित करता है।ताप ही जल व वायु को मिलाने का कार्य करता है।ताप के अधिक होने पर वायु वाष्प बनकर वायु में मिल जाता है तथा वह वर्षा के माध्यम सर पुनः धरती पर आ जाता है।व्यक्ति की जीवन शैली को जलवायु प्रभावित करता है।भौतिक वातावरण ने जलवायु को सबसे अधिक प्रभावित करता है।आज ग्रीन हाउस गैस के अधिक उत्सर्जन से ओजोन परत में छिद्र हो गया है। जिससे व्यक्ति कैंसर चर्मरोगों दमा आदि से ग्रसित हो रहा बै।मनुष्य जाने अनजाने विकास के माध्यम से विनाश कर रहा है। यदि अपने अस्तित्व को बनाये रखना है तो भौतिक जीवन मे सुधार करना होगा सी एफ सी गैस का उत्सर्जन कम से कम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ तेजभान मिश्रा आभार ज्ञापन डॉ नीता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ विजय शंकर पाण्डेय आर पी सिंह योगेंद्र पल अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments