अयोध्या। पृथ्वी दिवस के अवसर पर राम नगरी के कुंडों की विशेष सफाई की गई। पृथ्वी दिवस को लेकर नगर निगम ने पहले से अयोध्या धाम के कुंडों की सफाई की विशेष योजना बनाई गई थी। इसके तहत नगर निगम के कुंडों पर सफाई अभियान चलाया गया। महापौर एवं नगर आयुक्त ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अयोध्या धाम में दंत धावन कुंड पर सफाई की और सफाई अभियान में संलग्न सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया। स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अग्निकुंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीताकुंड पर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कार्य पर संतोष जताया। इसके अलावा लक्ष्मी सागर कुण्ड, देवकली कुण्ड पर भी सफाई की गई, जिसका सहायक नगर आयुक्त एवं मुख्य सफाई निरीक्षक ने निरीक्षण किया।