अम्बेडकर नगर। एक दिवसीय स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन जागरूकता कार्यक्रम आदर्श जनता इंटर कॉलेज टाण्डा के परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश चन्द्र पाठक, प्राचार्य टी एन पी जी कॉलेज टाण्डा एवं डॉ. रामजीत, विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र पांती, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. लालजी पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि, डॉ. रमेश चन्द्र पाठक ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन एक दूसरे के पूरक एवं जीवन के अनमोल रतन है। कार्यक्रम में पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद, लघुनाटक, मेहंदी प्रतियोगिता का मूल्यांकन केवीके पांती के कृषि वैज्ञानिक डॉ. शिवम कुमार, एवं डॉ. प्रशांत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. रामजीत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और हमें पूरे मनोयोग से पर्यावरण को बचाने में अपना संपूर्ण समर्पण देना होगा। यूथ आइकन, प्रवीण गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को मात्र कार्यक्रमों तक सीमित न रखकर उसे अपने आदत में शामिल करने पर बल दिया। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित कृषि विज्ञानी डॉ. प्रशांत ने कहा अच्छा स्वास्थ्य चुने व अपना जीवन चुने जिसके लिए स्वच्छ पर्यावरण परम आवश्यक है। डॉ. शिवम् कुमार ने दैनिक जीवन में बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे प्राणवायु ऑक्सीजन तथा हमारे स्वच्छ पेयजल में भी प्लास्टिक के कण विद्यमान है। सुशील योगी ने प्लास्टिक ब्रश के स्थान पर दातून के प्रयोग पर विशेष बल देते हुए कहा कि हमारे जीवन शैली हमारे स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है। हमें भौतिकतावादी जीवन से हटकर प्रकृति से जुड़ते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान इफरा फातमा तथा तृतीय स्थान सुप्रिया को प्राप्त हुआ। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी जायसवाल, द्वितीय स्थान दिव्या तथा तृतीय स्थान शिवांगी विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान प्रियांशी गुप्ता तथा तृतीय स्थान तृषा यादव को प्राप्त हुआ। मेंहदी प्रतियोगिता में नैन्सी,सोनाली,लक्ष्मी विजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर तारा वर्मा, प्रमिला वर्मा ने प्रमाण पत्र एवं मेडल के साथ सम्मानित किया।विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया की कार्यक्रम में 10 विद्यालयों के 300 से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव, अनीता मौर्या, शशिकला, तनवीरूल मक्की डा. रामकुमार व शिक्षक अखिलेश कुमार, मानस द्विवेदी, वर्षा गुप्ता, पवन कुमार चौरसिया, रबूशा कुलसुम , सानिया, विमलेश विश्वकर्मा, रवि प्रकाश चौधरी, जीनत आफरीन आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव , अनीता मौर्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।