अम्बेडकर नगर। लकड़ी लदी पिकप की चपेट में आने से पीछे से एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अहरौली थाना क्षेत्र के अशरफपुर बरवा निवासी सुरेन्द्र का छः वर्षीय पुत्र अंश घर के सामने खड़ा था, इसी बीच गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी, एक युवक ने गन्ना ट्रॉली से खींच कर बच्चे की तरफ फेंक दिया, गन्ना सड़क के किनारे खड़े पिकअप के पिछले पहिए के पास चला गया, बच्चा गन्ना लेने के लिए जैसे पिकअप के पास पहुंचा पिकअप चालक वाहन को पीछे करने लगा, पिकअप की चपेट में आने से बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते पिकअप चालक वाहन समेत भाग निकला। समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर नही पडी थी।