अयोध्या। जनपद की सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिले में मौजूद 34 पीएचसी की मानीटरिंग मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई। सीएमओ डा अजय राजा ने हैरिग्टनगंज की शाहगंज पीएचसी का निरीक्षण किया। डेंगू नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के बारें में उन्होन यहां जानकारी हासिल की।
सीएमओं चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ को निर्देशित किया किया कि चिकित्साल्य में आने वाले बुखार के मरीजों को तत्काल दवा दी जाए और आस पास के क्षेत्रों की सतत निगरानी करते हुए किसी भी संभावित संक्रमण की जानकारी पर अविलंब निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।जनपद अयोध्या की सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज एवम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का ईलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई।मेले में चिकित्सक 84 चिकित्सक व 397 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हुए। वहीं पुरुष मरीज 668,महिला मरीज 668, बच्चे 225,आयुष्मान कार्ड बने 14, हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 583,कोविड टेस्ट 40 पॉजिटिव 0,आंख के मरीज 17,लिवर के मरीज 32,बुखार के मरीज 57,सांस के मरीज 47,पेट के मरीज 134,शुगर के मरीज 73,चर्म रोग के मरीज 141,टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 3, एनीमिया के 20,उच्च रक्तचाप के 16 ,प्रसव पूर्व जांच 70,कुपोषित चिन्हित एवम ईलाज 5,रेफर 7,मलेरिया जांच 35 की हुई।