जलालपुर अम्बेडकर नगर। गांव की समस्या का गांव में समाधान’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विकास खंड भियांव के फतेहपुर मानिकपुर गांव में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।
उन्होंने पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि वे पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिलाएं। ग्रामीणों ने इस मौके पर आवास, पेंशन और राशन कार्ड सहित अनेक समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस दौरान डीडीओ, समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ भियांव अंजली भारतीय सहित कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपनी बात खुलकर रखी।