Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मुख्य आरक्षी पर भ्रष्टाचार का आरोप, आय से अधिक संपत्ति की जांच...

मुख्य आरक्षी पर भ्रष्टाचार का आरोप, आय से अधिक संपत्ति की जांच व स्थानांतरण की मांग

0
3
ayodhya samachar

@ लालमणि


अम्बेडकर नगर। जनपद के आलापुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगे हैं। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी राजकरण मिश्रा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल, मंडलायुक्त अयोध्या, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरक्षी के विरुद्ध जांच कराने एवं तत्काल स्थानांतरण की मांग की है।

राजकरण मिश्रा का आरोप है कि मनोज कुमार लगातार आठ वर्षों से आलापुर क्षेत्र में तैनात हैं और वर्तमान में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आरोप है कि उन्होंने जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की भूमि अपने परिजनों के नाम से रजिस्ट्री करवाई है। साथ ही, जौनपुर एवं लखनऊ में भी उन्होंने संपत्तियां अर्जित की हैं। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि मनोज कुमार यादव अपने पद का दुरुपयोग कर जातिगत पक्षपात करते हैं।

राजकरण मिश्रा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो मुख्य आरक्षी द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई और शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए मनोज कुमार यादव का तत्काल स्थानांतरण किया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here