अम्बेडकर नगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान व क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव कप्तानसिंह के संयोजकत्व में आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन चंडीप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के नाम रहा।यहाँ के बालकों ने सभी संवर्गों की लंबी दौड़ प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपना चयन सुनिश्चित कराया जबकि 5000 मीटर ली लंबी दौड़ प्रतियोगिताओं के सब जूनियर संवर्ग में मेजबान गांधी स्मारक ने क्लीन स्वीप करते हुए सबको पछाड़ दिया।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं के आज पहले दिन बालक व बालिका दोनों संवर्गों की विभिन्न दौड़ व कूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।इस अवसर पर प्रथम उद्घाटन सेमीफाइनल 100 मीटर सीनियर संवर्ग बालिकाओं के दौड़ में राजकीय आश्रम पद्धति की साक्षी सिंह प्रथम,गांधी स्मारक की प्रीति कुमारी द्वितीय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआइकला की सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं।इसीप्रकार बालिकाओं के सब जूनियर संवर्ग में भी आश्रम पद्धति की तनु प्रथम,पूरनपुर की स्वाति वर्मा द्वितीय तथा यहीं की वर्तिका यादव तृतीय स्थान पर रहीं।बालकों के 200 मीटर सीनियर संवर्ग दौड़ प्रतियोगिताओं में चंडी प्रसाद के त्रिभुवन वर्मा प्रथम,जीजीआईसी के प्रिंस द्वितीय व गांधी स्मारक के तनिष्क तृतीय स्थान पर रहे।जबकि जूनियर संवर्ग 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में चितबहाल के सत्येंद्र प्रथम,चंडी प्रसाद के अर्जुन द्वितीय तथा सब जूनियर संवर्ग में पूरनपुर के सक्षम प्रथम व गांधी स्मारक के विटेश गौड़ द्वितीय स्थान पर रहे।बालिकाओं के 200 मीटर सीनियर संवर्ग दौड़ प्ररियोगिताओं में मेजबान गांधी स्मारक की प्रीति द्वितीय व सब जूनियर 200 मीटर बालिकावर्ग में आश्रम पद्धति की साक्षी सिंह प्रथम और यहीं की सेविका तृतीय तथा भरतपुर की अंशिका पटेल द्वितीय स्थान पर रहीं
ध्यातव्य है कि बालक संवर्ग 400 मीटर सीनियर में चंडी प्रसाद के षिकेश मिश्र प्रथम तो जूनियर संवर्ग में यहीं के अर्जुन ने बाजी मारी और जिले में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित किया।बालकों केसब जूनियर संवेग 400 मीटर दौड़ में भरतपुर के करण प्रथम तो गांधी स्मारक के अमित मौर्य व अभिषेक चौबे क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।800 मीटर सीनियर संवर्ग बालक वर्ग दौड़ में पूरनपुर के श्रीराम प्रथम,चंडी प्रसाद के हिमांशु द्वितीय तथा भरतपुर के इरफान तृतीय स्थान पर रहे।जबकि जूनियर बालक वर्ग में चंडीप्रसाद और 600 मीटर सब जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक के अमित मौर्य व अभिषेक चौबे क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।इसीतरह 1500 मीटर सीनियर संवर्ग बालक में चंडी प्रसाद के हिमांशु गोस्वामी प्रथम व यहीं के शिवकेश मिश्र तथा अमन क्रमशः द्वितीय व तृतीय रहे।यहीं के जूनियर बालकों ने भी दौड़ में अपना परचम लहराया।
दिलचस्प बात तो यह गया कि बालकों के 5000 मीटर लंबी दौड़ में चंडी प्रसाद के अनुराग गोस्वामी प्रथम व यहीं के हिमांशु गोस्वामी द्वितीय रहे।जबकि 5000 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में गांधी स्मारक के संज्ञात कुमार प्रथम,युवराज द्वितीय तथा दुर्गेश तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर आयोजक प्रधानाचार्य कप्तानसिंह के मुताबिक बालिकाओं की 600,1500,3000 मीटर लंबी दौड़ व कूद तथा प्रक्षेप की प्रतियोगिताओं के साथ वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कल किया जाएगा।जिसके आधार पर टीमों का चयन करते हुए जिले में प्रतिभाग किया जाएगा।
इससे पूर्व आज की प्रतियोगिताओं का समारोहपूर्वक भव्य उद्घाटन आज प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व नोडल अफसर विद्यावती द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना तथा स्वागतगीत के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र व निर्णायक का कार्य वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक शशिमौलि तिवारी,राघवेंद्र कुमार,अमरनाथ पांडेय व राजेश मिश्रा ने किया।