अयोध्या। सिंधु सेवा समिति के तत्वाधान में प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव की रविवार को कलश पूजन के साथ रामनगर स्थित संत नवल राम दरबार में शुरुआत हुई। संत नवल राम दरबार में विधिविधान के साथ कलश स्थापना व प्रभु झूलेलाल की 40 दिनों तक जलने वाली अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया गया। महाराज स्वामी सुरेश शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजन व कलश स्थापना किया। मुख्य यजमान संत नवल राम दरबार के मुखिया हरीश मंध्यान, रामकुमार राजपाल, सपना राजपाल रहे।
संस्था अध्यक्ष मोहन मंध्यान नें कहा कि प्रभु झूलेलाल जी की आरती 40 दिनों तक श्रद्धा भाव व प्रेम पूर्वक मनाई जायेगी। संस्था उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने कहा कि चालीहा महोत्सव को देश व विदेश का सिंधी समाज आदर ्सम्मान के साथ मनाता है। संत नवल राम दरबार के मुखिया हरीश मंध्यान ने कहा कि तन मन धन से सभी सेवादार 40 दिनों तक सेवा में लगे रहते है और सिंधी समाज सामूहिक पूजन अर्चन करता है। कलश स्थापना पर प्रमुख रूप से पंडित देव शर्मा, उपाध्यक्ष अमृत राजपाल, राधेश्याम उतरनी संतोष नारंग, शिव सावलानी, शंकर वासवानी, दिलीप खटवानी, मिंटू लखमानी मौजूद रहे।