Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरइंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष ने किछौछा में वितरित किया कम्बल

इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष ने किछौछा में वितरित किया कम्बल

Ayodhya Samachar

बसखारी अंबेडकर नगर।विश्व विख्यात सूफी संत हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह किछौछा में पिछले चार वर्षों की तरह इस वर्ष भी मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अजीज अशरफ के द्वारा सैकड़ो की तादाद में कंबल वितरण  किया गया। आपको बताते चलें कि रूहानी इलाज के लिए विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में देश-विदेश से लाखों की संख्या में सभी धर्मों के श्रद्धालु रूहानी इलाज के लिए दरगाह किछौछा में हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह किछौछा में आते हैं। जिन्हें रूहानी इलाज मिलता है ।ज्यादातर गरीब और लाचार तबके के लोग इस हांड कपाऊ कड़ाके की सर्द रातो में  खुले आसमान के नीचे ही रहने को मजबूर रहते हैं ।जिनकी परेशानियों को देखकर मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अजीज अशरफ ने 4 वर्ष पहले कड़ाके की ठंड रातों में ठंड से परेशान लोगों को कंबल वितरण करने का कार्य शुरू किया था। जिनका मुख्य मकसद खुले आसमान में सोने को मजबूर गरीब परेशान लोगों को ठंडी से निजात दिलाना था। इसी कड़ी में इस वर्ष भी विगत वर्षों की तरह आधी रात को बगैर किसी को बताएं एक तरफ से जितने भी लोग दरगाह कैम्पस और आसपास के क्षेत्र में ठंड में खुले आसमान में सोते हुए लोग मिले सभी को एक तरफ से  कंबल बांटते हुए चले गए बगैर किसी को अपनी पहचान बताए । कंबल पाने के बाद जब जायरीनों  से पूछा गया कि कि किसने बांटा है वह यह बताने में असमर्थ रहे सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा की जैसे कोई मसीहा इस ठंडी रात में हमारी परेशानियों को देखते हुए हमें कंबल बांटते हुए चला गया हमारे पास कंबल नहीं था कि जिससे हमारी ठंडी दूर हो सके मगर आज जिसने भी कंबल बांटा है उसने कंबल के साथ ही साथ हमारे दर्द को भी बांट लिया है। इस इस संदर्भ में जब मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अजीज अशरफ से पूछा गया कि कंबल वितरण करने का मुख्य उद्देश्य क्या है तो पहले वह कैमरे की नजर से बचने की कोशिश करते रहे मगर बार-बार सवाल करने पर उन्होंने कहा मदद करने से दिल को सुकून मिलता है। और जो हर कोई इस लायक है उसे खुलकर निसहाय गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि इस कड़ाके की ठंड से उन्हें निजात मिल सके । साथ ही साथ ही उन्होंने कहा कि हम लगातार अभी कई रातो को दरगाह किछौछा के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में टहल कर जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण करेंगे । हमारी कोशिश रहेगी हर ज़रूरत मन्द के पास कम्बल पहुचाना। आधी रात को मखदूम अशरफ इंतजाम या कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अजीज अशरफ के द्वारा किए गए कंबल वितरण  को देखते हुए जायरीनो के साथ क्षेत्रीय लोगो ने खूब दुआएं दी। कम्बल वितरण करने में मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अज़ीज़ अशरफ के साथ मुख्य रूप से कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां,व्यस्थापक सैय्यद सेराज मियां,  सैय्यद एबाद अशरफ, जावेद अहमद सिद्दीकी,महबूब आलम, नूर आलम शाह, मोहम्मद अज़ीम शाहबाज़ खान , मौलाना अली रज़ा फ़ैज़ी , भोलू शाह, मेराज शाह, दानिश मलिक सहित अन्य लोग रहे ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments