बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत क्षेत्र में विकास का खाका खींचते हुए चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने दो वार्डो में सीसी रोड, नाली व इंटरलॉकिंग का लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को सौगात सौपी। सीसी रोड ,नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन व जल निकासी में सुविधा मिलेगी। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के द्वारा वार्ड नंबर 14 बसखारी उत्तरी में द्वारिका के मकान से भोला माली के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण जिसकी अनुमानित लागत लगभग 24 लाख रुपये एवं वार्ड नंबर चार मलिकपुर में मंटू आटा चक्की से मदन गौड़ की दुकान तक 9.89 लाख रुपए की लागत से नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व लोकार्पण करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का सभासद लालजी पासवान, लालमन रावत, व वार्ड नंबर चार की सभासद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद मोहम्मद कैफ सहित कई स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। लोकार्पण करने के बाद मौजूद सभासदों एवं स्थानीय लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी कराया।