अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज में हुई छिनैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 24 घंटे में घटना में शामिल एक आरोप व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने संफलता हासिल की है। छिनैती की गई सोने की चेन को पुलिस ने बरामद कर लिया।
साहबगंज में दो मोटरसाईकिल सवाल व्यक्तियों ने एक महिला के गले में पहनी सोने की चेन को छीन लिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले में कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सीसीटीवी के अभियुक्तों का चिन्हीकरण करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अर्पित उर्फ मोहित तिवारी पुत्र आलोक तिवारी निवासी कृष्णानगर कालोनी फेज टू थाना कोतवाली नगर व एक बाल अपचारी को चार अप्रैल को परिक्रमा मार्ग निकट अफीम कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लूटी गई चेन भी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला के आरोपी व नाबालिग नशे के आदी है। खर्चा निकालने के लिए रास्ते चलते महिलाओं के गले की चेन छीनकर लूट लेते है। लूट माल को चलते-फिरते लोगो को बेंचकर रुपया आपस में बांट लेते है। जिससे वह नशा करते है।