अम्बेडकर नगर। गेहूँ खरीद में लापरवाही बरते के चलते सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा केन्द्र प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है। मामला भियांव विकास खंड के दिनकरपुर क्रय केन्द्र है। क्रय एजेन्सी पी०सी०एफ० के अन्तर्गत गेहूँ क्रय केन्द्र के रूप में यह चयनित है। केन्द्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा गेहूँ खरीद प्रारम्भ होने की तिथि से बीते रविवार तक एक किसान से 22 कुंतल गेहूँ की खऱीद की गयी थी। जॉच में पाया गया कि इनके द्वारा गेहूँ खरीद में कोई रूचि न लेते हुए उच्च अधिकारियों के आदेशो एवं निर्देशो के अवहेलना करते हुए शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल गेहूँ खरीद को विफल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य विकास खण्ड के सात क्रय केंद्र प्रभारी बी पैक्स-सिझौली, मैनुद्दीन पुर, बीजेगाव, ताराखुर्द, संघ पैकोली, आशाजीत पुर कला, दौलतपुर हजलपट्टी, को कठोर चेतावनी जारी करते हुए गेंहू खरीद में प्रगति करने के निर्देश दिए गए है