Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरखुशियों के साथ मनाएं त्यौहार,दूसरे की खुशी का भी रखे ध्यान –जिलाधिकारी

खुशियों के साथ मनाएं त्यौहार,दूसरे की खुशी का भी रखे ध्यान –जिलाधिकारी

Ayodhya Samachar

जलालपुर,अंबेडकर नगर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा संभ्रांत नागरिकों के साथ तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला अधिकारी अविनाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय मौजूद रहे। बैठक में लोगों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी गई। त्योहारों पर पानी की समस्या मुख्य रूप से रखी गई, इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ मन्नू ने कहा कि त्यौहार में मुख्य रूप से पानी की समस्या बनी रहती है, जिसके लिए हर बार नगर पालिका द्वारा पानी की व्यवस्था के लिए उचित ढंग से करने की बात की जाती है लेकिन समस्या हमेशा होली में जस की तस बनी रहती है। वही भाजपा नेता कृष्ण गोपाल कसौधन ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर में सड़क की पटरी  नीची होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जिस पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है तथा अन्य लोगों ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस के दौरान हथियारों का प्रदर्शन ना करें और त्यौहार को खुशियों के साथ मनाएं तथा दूसरे की खुशी को भी ध्यान में रखें । आज भारतीय सभ्यता के खिलाफ लोगों द्वारा रील बनाए जा रहे हैं जिससे बचने का प्रयास करें। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों पर भी ध्यान रखें साथ ही अफवाहों पर ध्यान ना दें। स्वास्थ्य विभाग को सचेत करते हुए कहा कि किसी प्रकार की छुट्टी नहीं रहेगी पूर्ण रुप से हमेशा सतर्क रहें और त्योहारों को ध्यान मे रखते हुए 50 बसें चल रही हैं। मस्जिद व मजार पर कतई  रंग न फेके  तथा किसी भी हाल में होलिका दहन का स्थान परिवर्तित नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगरपालिका निर्देश देते हुए कहा कि पानी पर विशेष ध्यान दें जिससे लोगों को समस्या ना हो साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर नजर रखें । नगर में सड़क के किनारे फेंके जा रहे कूड़े जलाने की शिकायत पर कहा की कूडा को  नहीं जलाना चाहिए ना ही नगर के बगल कूड़ा फेंकना चाहिए उसकी तत्काल व्यवस्था की जाय। बैठक समाप्ति के बाद जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर में पद मार्च किया गया जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारीगण मौजूद रहे इस दौरान नगर के यादव चौराहा, जमालपुर, डाकखाना समेत अन्य स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी हरि शंकर लाल, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य,तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह मालीपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार कटका थाना अध्यक्ष अभय मौर्य समेत तमाम पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments