अंबेडकर नगर । ईद उल फितर त्यौहार तथा रमजान के अंतिम शुक्रवार के मद्देनजर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा एवं अन्य अधिकारियो द्वारा पुलिस बल के साथ तहसील टांडा के विभिन्न क्षेत्रों (कश्मीरिया चौराहा, सकरावल, टांडा चौक, छज्जा पुर चौकी, मीरानपुरा, नेहरू नगर, मुबारक पुर, चिन्तौरा खुर्द तथा आदि) का निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 18 थानों को पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही साथ प्रत्येक मस्जिद / ईदगाह पर कर्मचारी/पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर व थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियो के बीच कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा अराजक तत्व व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आम जनमानस से अपील किया गया कि त्यौहार को मिलजुल कर मनाए। जिलाधिकारी द्वारा मस्जिद /इमामबाड़ा पर साफ सफाई ,एंटी लारवा, फॉगिंग,पेयजल व्यवस्था तथा विद्युत व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोविड गाइड लाइन के पालन हेतु आमजन से अपील की गई । साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार को सामाजिक सौहार्द एवं समरसता बनाए रखने की अपील भी की गई है।