अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जनपद में कराया जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत विधायक निधि /सांसद निधि व क्रिटिकल गैप आदि से आवंटित धन द्वारा कार्य कराया जा रहा है। विलंबित परियोजनाओं पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई तथा जिन परियोजनाओं में कोई स्थलीय विवाद है उनकी पत्रावली अभिलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता से उनके द्वारा कराए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण व पक्के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जो कार्य 90% या उससे अधिक पूर्ण हो गए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर डीएसटीओ, अधिशासी अभियंता व विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।