अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय का मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे। निरीक्षण के समय कमरा सं0-1 में एसी की कूलिंग मरीजों हेतु अनुकूल रखने तथा डाक्टरों को बाहर से दवाईयां न लिखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। स्तनपान कक्ष में कुर्सी नहीं रखी थी। काउंसलर्स को स्वयं अप्रोच करते हुए उनकी काउंसलिंग करने तथा मोटिवेट करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि कक्ष में दवाइयों की उपलब्धता देखा तथा स्टॉक में अंकित करने तथा उसका डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। नर्सिंग अधिक्षक कक्ष बंद पाया गया। खराब ऑटोक्लेव मरीजों के साथ रखा हुआ था, जिसे हटवाने के निर्देश दिए गए। भूतल पर शौचालय की साफ सफाई ठीक नही पाई गई। बेसिन में पाइप नहीं लगी थी। जिससे गंदगी व्याप्त हो रही। निरीक्षण के समय प्रथम तल पर प्रसव शल्य चिकित्सा कक्ष में डॉ ममता चौधरी उपस्थित थी। शौचालय की साफ सफाई नहीं पाई गई व निस्प्रयोज्य पाया गया। प्रसव कक्ष में चादर गंदी पाई गई। एएनसी वार्ड में भी शौचालय खराब पाया गया। कमोट में पानी बह रहा था। एक्जास्ट बंद व खराब पाया गया। मरीजों द्वारा नाश्ता न उपलब्ध होने हेतु अवगत कराया गया। सीएमएस को साफ सफाई व उक्त के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।