◆ पशुधन प्रसार अधिकारी व सचिव को किया निलंबित
बसखारी अंबेडकर नगर। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ने मकोइया में स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल औचक निरीक्षण किया। जिसमें गोवंशों को पशु आहार, हरा चारा, 11 नए गोवंशो की सूचना अभिलेखों में न दर्ज होना आदि कई खामियां पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने विकासखंड अधिकारी, पशुधन चिकित्सा अधिकारी, एडीओ पंचायत के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई एवं स्पष्टीकरण के साथ पशुधन प्रसार अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित किए जाने के लिए विभागीय एवं ग्राम प्रधान के विरुद्ध भी पंचायती एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने गोवंश का पूजन कर गोवंशों को माल्यार्पण करते हुए मिष्ठान भी खिलाया। बुधवार को सीडीओ आनंद शुक्ल अचानक अस्थाई पशु स्थल मकोइयां पहुंच गये। सूचना पर तत्काल एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान नगमा खातून व सचिव दिनेश यादव भी पहुंचे।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मौके पर 62 गोवंश पाया जिसमें से 11 गोवंशों पर ईयर टैग नहीं लगा हुआ था। सीडीओ ने जब इसकी जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी से ली तो बताया गया की 11 गोवंश नए आए हैं। जिसका विवरण अभिलेख व ऑनलाइन पोर्टल पर नाते मुख्य विकास अधिकारी बिफर पड़े। गोवंशों को प्रतिदिन दिया जाने वाले पशु आहार में अनियमितता के साथ मौके पर हरा चारा भी नदारत मिला।मौके पर दो केयर टेकर मायाराम व रामनारायन मौजूद मिले। सीडीओ ने दोनों केयर टेकर से अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सफाई सफाई की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ गर्मी की दृष्टिकोण से हौज में हमेशा पानी भरे रहने के लिए निर्देशित किया। अस्थाई पशु आश्रय स्थल पर पाई गई कमियों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड अधिकारी दिनेश राम, पशुधन चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी,एडीओ पंचायत बृजेश सिंह के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई के स्पष्टीकरण के साथ पशुधन प्रसार अधिकारी गिरीश चंद एवं ग्राम पंचायत के सचिव दिनेश कुमार यादव को निलंबित किए जाने के लिए विभागीय एवं ग्राम प्रधान नगमा खातून के विरुद्ध भी पंचायती एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की सस्तुति की है।