◆ अस्थाई गौशाला में संरक्षित किए गए 125 छुट्टा मवेशी
◆ प्रभारी मंत्री ने किया मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अकमा फार्म में निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण
कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अकमा फार्म में निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल का रविवार को कृषि शिक्षा, व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज के साथ निरीक्षण किया।
मंत्री के निरीक्षण के दौरान जानवरों के खाने के लिए एक चरही करीब बीस फिट लम्बी और 25 नांद मिली। मौके पर जानवर नहीं थे, मंत्री के पूछे जाने पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि सभी छुट्टा मवेशी प्राकृतिक भोजन करने हेतु विचरित है।
मंत्री को अधिकारियों की बात का विश्वास न होने पर जंगल की तरफ बढ़े उधर भी जानवर नहीं दिखे। ऐसे में मंत्री का काफिला वापस सीमेंट और ईट से बनी चरही के पास पहुंचा जहां पर मौजूद एक चौकीदार से जानकारी ली और गौशाला के बारे में लम्बी वार्ता की।
मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता व ब्लाक के कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे। अकमा फॉर्म से निकलते समय मंत्री ने बीडीओ अमानीगंज अखिलेश गुप्ता को सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश तो दिया पर दबी जुबान से खण्ड विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यह सब व्यवस्था जो भी कराई गई है वह अपने निजी ब्यय से कराई गई है। अभी तक सरकारी धन नहीं मिला मात्र आश्वासन ही मिला हैं। अस्थाई गौशाला के लिए कोई बजट निर्धारित नहीं किया गया है ऐसे में कैसे व्यवस्था कराई जाए।
रविवार का दिन था मंत्री के निरीक्षण की वजह से अधिकारियों में नाराजगी दिखी। कुछ ने कहा जब तक मध्यावधि का चुनाव निपट नहीं जाता तब तक यही समस्या बनी रहेगी। सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलती है जिसमें हम लोगों के भी काम होते हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि मंत्री के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कुमारगंज का पानी का एक टैंकर और लगभग 3 क्विंटल भूसा मिला। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इस गौशाला का संचालन दस दिन पूर्व किया गया है। 125 छुट्टा पशुओं को रखा गया है। अभी जो भूसा देख रहे हैं यही है बाकी का इंतजाम कराया जायेगा। वैसे इस स्थान पर छुट्टा मवेशियों को विचरित कर खाने के लिए हरी घास बहुत है।
गौशाला के बाहर मृत पड़े दो छुट्टा मवेशियों को देखकर कृषि मंत्री भड़क गए वहां उपस्थित कर्मचारियों से इसका कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि किसी विषैले जानवर के काटने से उनकी मृत्यु हो गई है। मृत्यु के कारणों की पुष्टि हेतु पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया।