बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं को लेकर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। कहरियां गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से एक की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी घटना में साईकिल से बाजार सामान लेने जा रहे एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी थी। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
28 अक्टूबर को 50 वर्षीय हनुमान प्रसाद निवासी बहती कला व्यक्तिगत काम से बीकापुर से घर की तरफ जा रहे थे। करहिया गांव के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी बीकापुर लाया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पुत्र अश्वनी कुमार कोतवाली में तहरीर देने पर मुकदमा धारा 281 व 106 (1) बी एन एस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गीता पत्नी बबन निवासी जलालपुर ने कोतवाली नगर में शिकायत की है कि उसके पति 26 नवंबर को घर की तरफ साइकिल से बाजार से कुछ सामान लेकर आ रहे थे। कि शाम को लगभग पांच बजे बीकापुर से अयोध्या की तरफ जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बीकापुर में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। अब उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गीता की शिकायत पर कोतवाली में धारा 281 ,225 (इ) बी एन एस में रिपोर्ट दर्ज की गई है।