अयोध्या। कोतवाली नगर के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में दम्पत्ति से साढ़े पांच लाख की छिनैती के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। घटना स्थल के अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस सर्विलांस के जरिए घटना का खुलासा करने में जुटी है।
शुक्रवार की शाम को मकबरा की रहने वाली एक महिला ने जनौरा में जमीन खरीदने के लिए सौदा तय किया था। जिसका बैनामा होना था। इसके लिए उसने एसबीआई की बजाजा ब्रांच से पांच लाख रुपया उसने निकाला था। पचास हजार खुद के पास कैश लेकर वह अपने पति के साथ जा रही थी। सर्किट हाउस के पास बाईक सवार दो युवक उसके रुपये छीनकर भाग गये।
केतवाली नगर के एसएसआई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।