जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस चार पहिया वाहन से हुई शिक्षक के मौत के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर वाहन नंबर के आधार पर गैर इरादतन हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बीते सोमवार को मालीपुर अकबरपुर मार्ग स्थित सर्विस रोड से खडवा मोड़ पर घटित हुई थी। सम्मनपुर थाना के सिकरोहर बढ़ईपुर गांव निवासी शिक्षक अशोक कुमार यादव जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के सैरपुर उमरन गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे। जब विद्यालय बंद होने के पश्चात बाइक से अपने घर जा रहे थे।जब वे खड्वा मोड़ के पास पहुंचे थे पीछे से जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया ।वाहन बिजली का खंभा तोड़ते हुए खाई में पलट गई थी। मौका पाकर वाहन चालक फरार हो गए थे।शिक्षक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भेजा गया था। जहां चिकित्सक ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया था। मालीपुर पुलिस क्षतिग्रस्त स्कार्पियो और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले आई।मृत शिक्षक अशोक कुमार के पिता राजेन्द्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने महाराष्ट्र में पंजीकृत वाहन नंबर के आधार पर गैर इरादतन हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्कार्पियो के मालिक का नाम और पता महाराष्ट्र का है। जांच पड़ताल की जा रही है।पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।