जलालपुर अंबेडकर नगर। धोखाधड़ी कर अधिक जमीन एग्रीमेंट कराने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित रामराज पुत्र स्वर्गीय भवनदीन निवासी मरहरा थाना जलालपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि की गाटा संख्या 2851 व 3191 भूमि का सह खातेदार संक्रमणीय भूमिधर है। प्रार्थी को रुपए की आवश्यकता थी और वह अपना जमीन बेचना चाहता था जिसका सौदा एक लाख चालीस हजार रुपए प्रति बिस्वा से तय हो गया विपक्षी इंद्रसेन भारती द्वारा 50 हजार मिल गया। विपक्षीगण इंद्रसेन निवासी मरहरा थाना जलालपुर गवाह राज नारायण गिरी निवासी पिंडोरिया थाना कटका तथा निरंकार श्रीवास्तव निवासी सकरा यूसुफपुर थाना जलालपुर ने धोखाधड़ी कपट पूर्वक के साथ एक बिस्वा के स्थान पर संपूर्ण अंश यानी चार बिस्वा भूमि का इकरारनामा एग्रीमेंट धोखे से करवा लिया। प्रार्थी विपक्षी का 50 हजार वापस देने को तैयार है लेकिन विपक्षी धोखाधड़ी से मेरा संपूर्ण अंश लिखवा लिए जिनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।